भोलानाथ फ्लाइओवर निर्माण में टेंडर का पचड़ा खत्म। चार एजेंसियों ने इसके निर्माण में रूचि दिखाई है। मिरजानहाट शीतला स्थान चौक से भीखनपुर चौक के आगे बनेगा। लेकिन अभी संपर्क पथ बनाने की कोई योजना नहीं है।

भागलपुर के मिरजानहाट शीतला स्थान चौक और भीखनपुर गुमटी नंबर तीन के बीच 1390 मीटर लंबा बनने वाले भोलानाथ फ्लाइओवर निर्माण में टेंडर का पचड़ा खत्म हो गया है। इस फ्लाइओवर के निर्माण में भागलपुर सहित प्रदेश की चार एजेंसियां गणेश डोकानिया, त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन, श्रीराम कंस्ट्रक्शन एवं राजीव कंस्ट्रक्शन ने रुचि दिखाई है। उपरोक्त चार एजेंसियों की निविदा की तकनीकी बिड खोली गई है। तकनीकी बिड के मूल्यांकन होगा। इसमें सफल होने वाले एजेंसी का वित्तीय बिड खोला जाएगा। जिस एजेंसी का वित्तीय बिड खुलेगा उसी के नाम फ्लाइओवर निर्माण के लिए वर्क आर्डर जारी होगा। पुल निर्णय निगम के अभियंता के अनुसार 30 दिनों के भीतर निर्माण एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा। सबकुछ ठीकठाक रहा तो 137 करोड़ की लागत से बनने वाले इस फ्लाइओवर का निर्माण वर्ष 2023 के फरवरी तक शुरू और इसी साल मई-जून तक पूरा करने की योजना है।

भोलानाथ और बौसी रेलवे पुल से 7.5 मीटर ऊंचा यानी टू-लेन बनने वाले इस फ्लाइओवर का बीच में 3.75 मीटर पाए का निर्माण होगा। फ्लाइओवर के ऊपर और इसके नीचे रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। निर्माण शुरू करने से पहले अतिक्रमण हटाने और भू-अर्जन की कार्रवाई की जाएगी। खंभे सहित बिजली तारों को शिफ्टिंग का कार्य किया जाएगा। 10-15 जगहों में काफी कम भू-अर्जन की जरूरत पड़ेगी। हालांकि, फिलहाल इसमें इशाकचक और डिक्शन मोड़ के पास सर्विस रोड को शामिल नहीं किया गया है। भविष्य में सर्विस रोड बनाने पर विचार किया जाएगा।

लोग पूछ रहे हैं प्रश्न

भागलपुर के लोगों ने भोलानाथ फ्लाइओवर निर्माण की बात पर खुशी जाहिर दी है। लेकिन साथ ही यह भी प्रश्‍न उठा रहे हैं अगर भोलानाथ फ्लाइओवर से कम से कम दो जगह संपर्क पथ नहीं बनाया तो इस इसका कोई खास महत्‍व नहीं रहेगा। लोगों को ज्‍यादा ही परेशानी हो जाएगी। खासकर इशाकचक की ओर रहने वाले लोग इससे ज्‍यादा प्रभावित होंगे। संपर्क पथ नहीं बनने से इशाकचक, लालूचक, ईश्‍वरनगर, लोदीपुर आदि इलाके की लाखों की आबादी प्रभावित होती है। भागलपुर जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों के लोगों का एक मुख्‍य मार्ग पर है। अगर भोलानाथ फ्लाइओवर से इशाकचक विषहरी स्‍थान की तरफ संपर्क पथ नहीं बना तो इस क्षेत्र से लोग भोलानाथ फ्लाइओवर पर चढ़ ही नहीं पाएंगे, उन्‍हें अभी जो वर्तमान में स्थिति है भोलानाथ पुल के अंदर से नाले की पानी में घुसकर यात्रा करने की वही स्थिति बनी रहेगी। इसी तरह डिक्‍सन मोड़ की तरफ भी संपर्क पथ बने। ताकि लोगों को रेलवे स्‍टेशन, बस स्‍टैंड, मुख्‍य बाजार, विश्‍वविद्यालय, कालेज आदि जाने में सुविधा हो। संपर्क पथ बनाने की मांग को लेकर लगातार लोग आंदोलन कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *