भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर 12 स्टेज के पहले मुकाबले में आर्च राइवल्स पाकिस्तान को शिकस्त दी। अब इस राउंड के अपने दूसरे मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी को नीदरलैंड से भिड़ना है। नीदरलैंड को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के खिलाफ 9 रन से शिकस्त मिली थी। ऐसे में एक और हार इस यूरोपीय टीम का सेमीफाइनल का समीकरण बिगाड़ सकती है। दूसरी ओर टीम इंडिया को एक और जीत सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंचा देगी। ऐसी स्थिति में नीदरलैंड अपनी पूरी ताकत के साथ भारतीय टीम पर हमला करने की कोशिश करेगी। भारत ने अपने पिछले मैच में जिस अंदाज में पाकिस्तान को हराया उसके बाद उसे नीदरलैंड के खिलाफ किसी भी तरह की चिंता की कोई वजह नजर नहीं आ रही होगी। पहली इनिंग में अर्शदीप सिंह की अगुवाई में भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में भारत के सामने जीत के लिए 160 रन का लक्ष्य था। इस टारगेट को विराट कोहली ने जिस तरह से हासिल किया वह इतिहास के सुनहरे पन्ने का हिस्सा बन चुका है। ऐसी स्थिति में नीदरलैंड के खिलाफ एक आसान जीत की भारतीय फैंस की उम्मीद लाजिमी है।
कब खेला जाएगा भारत और नीदरलैंड के बीच टी20 मैच?
दोनों टीमों के बीच यह टी20 इंटरनेशनल मुकाबला गुरुवार (27 अक्टूबर) को खेला जाएगा।
कहां खेला जाएगा यह मुकाबला?
दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला सिडनी के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में खेला जाएगा।
कितने बजे शुरू होगा मुकाबला?
भारतीय समयानुसार इस मुकाबले का टॉस दिन के 12:00 बजे और मैच की पहली गेंद 12:30 बजे डाली जाएगी।
किस चैनल पर देखा जा सकता है मैच?
भारत और नीदरलैंड के बीच इस मैच का प्रसारण अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। ऐसे में इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स के विभिन्न चैनल्स पर देखे जा सकते हैं।