खबर झारखंड के जामताड़ा से है, जहां एक पति को दूसरी औरत के साथ रात रंगीन करना भारी पड़ गया। आरोपी पति जब महिला से मिलने के उसके घर पहुंचा था तभी इसकी भनक पत्नी को लग गई और पत्नी ने पति और उसकी प्रेमिका को रंगेहाथ धर दबोचा। इसके बाद रही सही कसर ग्रामीणों ने पूरी कर दी।ग्रामीणों ने प्रेमी युगल को बिजली के पोल से बांध दिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। घटना कुंडहित प्रखंड के शंकरपुर गांव की है।

बताया जा रहा है कि बनकाटी के रहने वाले फड़िंग वागती का शंकरपुर की रहने वाली 29 वर्षीय महिला के साथ लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था। महिला के पति की कुछ साल पहले मौत हो गई थी। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के करीब आए थे। वारदात वाले दिन भी आरोपी पति फड़िंग वागती अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इस बात की जानकारी फड़िंग वागती की पत्नी शिखा वागती को लग गई। जिसके बाद शिखा शंकरपुर गांव पहुंची और अपने पति को उसकी प्रेमिका के साथ आपत्तिजनक हालत में धर दबोचा। 

शिखा ने जब इस बात का विरोध दिया दो पति और उसकी प्रेमिका ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। जैसे ही ग्रामीणों को इस बात की जानकारी मिली, उन्होंने प्रेमी युगल को बंधक बना लिया। दोनों को बिजली के पोल से बांधकर घटना की जानकारी कुंडहित थाने की पुलिस को दी। घटना की जानकारी मिलते ही कुंडहित पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंची।बाद में काफी मशक्त के बाद पुलिस ने बंधक बनाए गये प्रेमी युगल को मुक्त कराया और उन्हें अपने साथ थाने ले गई।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *