मार्कस स्टोइनिस ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में आस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज अर्धशतक लगाते हुए युवराज सिंह के इस बड़े रिकार्ड को तोड़ दिया। स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक 6 छक्कों व 4 चौकों की मदद से पूरा किया।

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में डिफेंडिंग चैंपियन आस्ट्रेलिया ने अपना दूसरा लीग मैच श्रीलंका के खिलाफ खेला। इस मैच में कंगारू टीम को 7 विकेट से जीत मिली और टीम की इस जीत में आलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की तूफानी बल्लेबाजी का बड़ा योगदान रहा। इस मैच में मैदान पर स्टोइनिस का जलवा दिखा और उन्होंने नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। यही नहीं उन्होंने आस्ट्रेलिया की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक लगाया। 

आस्ट्रेलिया के लिए T20I में सबसे तेज अर्धशतक

इस मैच में स्टोइनिस ने सिर्फ 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया और कंगारू टीम की तरफ से टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में इससे पहले किसी भी बैट्समैन ने इतने कम गेंदों पर अर्धशतक नहीं लगाया था। उन्होंने इस मैच में 18 गेंदों पर 6 छक्के व 4 चौकों की मदद से नाबाद 59 रन की पारी खेली। स्टोइनिस ने इस मैच में 18 गेंदों पर 1,2,4,0,4,4,1,1,6,4,6,1,0,6,6,1,6,6 रन बनाए। यही नहीं इस मैच में आस्ट्रेलिया ने 9.3 ओवर में 120 रन बनाए। 

युवराज सिंह का तोड़ा रिकार्ड

स्टोइनिस ने टी20 वर्ल्ड कप में 300 प्लस के स्ट्राइक रेट के साथ सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में युवराज सिंह का रिकार्ड तोड़ दिया। युवराज सिंह ने टी20 वर्ल्ड कप में साल 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ 300 प्लस के स्ट्राइक रेट के साथ 58 रन की पारी खेली थी। अब स्टोइनिस ने युवी को पीछे छोड़ दिया और श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 327.78 की स्ट्राइक रेट के साथ नाबाद 59 रन की पारी खेली।

300 प्लेस स्ट्राइक रेट के साथ उच्चतम T20WC स्कोर-

59* – मार्कस स्टोइनिस बनाम श्रीलंका (2022)

58 – युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड (2007)

54* – शोएब मलिक बनाम स्काटलैंड (2021)

46* – जे मुबारक बनाम केनिया (2007)

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकार्ड युवराज सिंह के नाम पर दर्ज है जिन्होंने सिर्फ 12 गेंदों पर ये कमाल किया था। वहीं इस टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने के मामले में मार्कस स्टोइनिस ने एस मायबर्ग की बराबरी कर ली। इन दोनों ने 17-17 गेंदों पर अपना-अपना अर्धशतक लगाया है। 

टी20 वर्ल्ड कप में सबसे तेज अर्धशतक लगाने वाले टाप 3 बल्लेबाज-

12 गेंद – युवराज सिंह बनाम इंग्लैंड

17 गेंद – मार्कस स्टोइनिस बनाम श्रीलंका

17 गेंद – एस मायबर्ग बनाम आयरलैंड

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *