20-20 मैच के लिए शहरवासी सुबह से ही थे उत्साहित जीत के बाद फोड़े पटाखे,
भागलपुर! मेलबर्न में खेले गए महामुकाबले में टीम इंडिया ने रविवार को पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में चार विकेट से हरा दिया। भारत की इस जीत के हीरो विराट कोहली रहे। जिन्होंने मात्र 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की पारी खेलकर टीम इंडिया को लगभग हारी हुई बाजी जिता दी। भारत की जीत के साथ ही भागलपुर में लोगों ने एक दिन पहले ही दीपावली मनाई।
भागलपुर के लोग 20-20 विश्व कप के मैच के लिए सुबह से ही उत्साहित थे और कौन खिलाड़ी खेलेगा इस पर चर्चा कर रहे थे। दोपहर में जब मैच शुरू हुआ तो लोग टीवी में चिपके रहे। पाकिस्तानी खिलाड़ी बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान का विकेट गिरा तो भागलपुर के लोग खुश हुए और उम्मीद जगी की बड़ा स्कोर अब नहीं बनेगा। उसके बाद शान मसूद व इफ्तिखार अहमद ने पचासा मारकर पाकिस्तान को सम्मानजनक स्थिति में पहुंचा दिया। इसके बाद जवाबी पारी में भारत के भी चार विकेट जल्द गिर गये। फिर लोग निराश हो गये, लेकिन विराट कोहली व हार्दिक पांड्या की पाली से उम्मीद जगी। नया बाजार के सुमित ने बताया कि हारी बाजी भारत ने जीत ली और दोहरी दिवाली मनाने का अवसर दिया। जीत के बाद मोहल्ले में लोगों ने पटाखा भी फोड़े। मैच के दौरान बाजार में भीड़ कम दिखी। भारत की जीत के बाद लोगों ने पटाखा छोड़े।