उत्पाद विभाग की टीम ने शुक्रवार की देर शाम विशेष छापेमारी अभियान के दौरान भलजोर चेक पोस्ट पर भागलपुर के प्रतिष्ठित निजी स्कूल माउंट असीसी के प्रिंसिपल फादर कुरियन सहित अन्य 17 शराबियों को गिरफ्तार कर लिया.
जानकारी देते हुए टीम का नेतृत्व कर रहीं उत्पाद विभाग की एसआइ विष्णु प्रिया ने बताया कि फादर के साथ एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चेकपोस्ट पर से 15 अन्य शराबियों को गिरफ्तार किया गया. इसके पूर्व उत्पाद विभाग के एसआई मनीष सक्सेना ने बौंसी थाना क्षेत्र के कुडरो मोड़ के पास से दो शराबियों को गिरफ्तार किया था.
ब्रेथ एनालाइजर से जांच में फादर सहित अन्य सभी के शराब पीने की पुष्टि हुई. फादर झारखंड के देवघर से किसी कार्यक्रम से लौट रहे थे. इसी बीच वे मद्य निषेध विभाग की टीम के हत्थे चढ़ गये. विभाग के एसआइ ने आगे बताया कि सभी को हिरासत में ले लिया गया है. शनिवार को आर्थिक जुर्माने के लिए फादर सहित अन्य शराबियों को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा.
उत्पाद विभाग के एक वरीय अधिकारी ने कहा कि फादर पहले केवल अपने को प्रिंसिपल कह रहे थे. उनको हिरासत में लिये जाने के बाद कई लोगों के फोन आने लगे. वरीय अधिकारी असमंजस में थे. बाद में उन्होंने नाम बताया. प्रभात खबर ने पक्ष जानने के लिए स्कूल प्रबंधन से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया.