कहलगांव रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर बुधवार को लिफ्ट का उद्घाटन किया गया। 10 यात्रियों को एक साथ उठाने की क्षमता वाली लिफ्ट का उद्घाटन एनटीपीसी के दिव्यांग कनीय अभियंता राजेश कुमार रंजन ने फीता काट और नारियल फोड़ किया।
इस अवसर पर कहलगांव स्टेशन प्रबंधक वीरेंद्र कुमार मंडल, पत्नी अर्चना भारती, स्टेशन मास्टर गुड्डू कुमार साह, सीनियर डीईई संजीत कुमार एसएसई लक्ष्मी मंडल और अनिल कुमार रेल अधिकारी मौजूद थे। बुधवार का दिन कहलगांव के रेल यात्रियों को काफी खुश करने वाला रहा। खासकर दिव्यांग यात्रियों के साथ साथ पैर दर्द से परेशान यात्रियों को सीढ़ी चढ़ने की जरूरत नहीं होगी। मालूम हो कि प्लेटफार्म नंबर एक पर पहले से लिफ्ट काम कर रहा था। प्लेटफार्म नंबर दो पर भी चालू हो गया।अब कहलगांव के दोनो प्लेटफार्म पर लिफ्ट हो जाने से दिव्यांग वृद्ध रेल यात्रियों को काफी सुविधा होगी।