पॉस मशीन में गड़बड़ी होने पर भड़के किसान दूसरी मशीन मंगाने के बाद किया गया
बिस्कोमान कृषक सेवा केंद्र सुल्तानगंज में खाद लेने आए किसानों ने पॉस मशीन में गड़बड़ी आ जाने के कारण खाद मिलने में विलंब होता देख हंगामा पर उतारू हो गये। केन्द्र प्रभारी चंदन कुमार ने किसानों को समझाया कि दूसरी पॉस मशीन मंगायी जा रही है लेकिन किसान मानने को तैयार नहीं दिख रहे थे।
किसानों का कहना था कि हम लोग यूरिया खाद लेने के लिए दो दिनों से चक्कर लगा रहे हैं। हमें खाद नहीं मिल रहा है। केंद्र प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि हमारे पास 1650 बोरा खाद आया है। सोमवार से वितरण प्रारंभ किया गया है। किसानों को आधार कार्ड लेते हुए कम से कम एक बोरा और अधिकतम दो बोरा दे खाद दिया जा रहा है। प्रति बोरा यूरिया की कीमत ₹265 ली जा रही है। मंगलवार को पॉस मशीन में खराबी आ गई थी। एक खाद विक्रेता से दूसरी पॉस मशीन मंगायी गयी। मशीन से चिट्ठा कटने के बाद किसान शांत हुए। इस दौरान सोमवार को चिट्ठा कटाने वाले किसानों के बीच खाद वितरण होता रहा। उन्होंने बताया कि हमारे पास डीएपी उपलब्ध है जिसका वितरण भी हम बुधवार से शुरू कर देंगे।