सहरसा जिला जहाँ मंडल कारा सहरसा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे कैदी की सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक का नाम 80 वर्षीय वीसन रजक है जो सौरबाजार थाना क्षेत्र के फोरसाहा गाँव का रहने वाला था। वर्ष 1985 में फौरसाहा गांव निवासी जलधर यादव हत्या कांड में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया था जिसके बाद वर्ष 2009 में न्यायालय में हत्याकांड में दोषी करार दिया गया था। तबसे वे सहरसा मंडल कारा में आजीवन कारावास की सजा काट रहे थे। उनके परिजन ने बताया
कुछ दिन पहले जेल में फिसल जाने के कारण हट्टी टूट गया
था जिसको लेकर लंबे समय से वे बीमार चल रहे थे कुछ दिन पूर्व अचानक ज्यादा तबियत बिगड़ गई जिसके बाद जेल प्रशासन द्वारा आनन फानन में उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां गुरुवार को इलाज के दौरान कैदी वार्ड में वृद्ध कैदी वीसन रजक की मौत हो गई।
मौत की ख़बर सुन परिजनों में शोक कि लड़र दौड़ पड़ी
परिजनो का रो रो के बुरा हाल है!
सहरसा से इन्द्रदेव कि रिपोर्ट