जिला परिवहन विभाग के अधिकारियों की शर्तों का विरोध बढ़ता ही जा रहा है। निजी वाहन मालिकों ने सोमवार से बुधवार तक बच्चों को स्कूल पहुंचाने और वहां से लाने का काम बंद करने का ऐलान किया है।

दरअसल, पिछले दिनों परिवहन विभाग के अधिकारियों ने कार्रवाई करते हुए एक स्कूल के बच्चों को ढोने वाले वाहनों पर कार्रवाई करते हुए कई वाहन जब्त कर लिए थे। साथ ही स्कूल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए नियमों का कड़ाई से पालन कराने के लिए कहा था। निजी स्कूल वाहनों को व्यवसायिक परमिट लेने और सात छात्रों को ही गाड़ी पर बिठाने की बात कही गई थी। इसे लेकर जिला प्राइवेट स्कूल वाहन यूनियन संघ के अध्यक्ष आलोक कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में रविवार को सैंडिस कंपाउंड में बैठक हुई। बैठक में डीटीओ फिरोज अख्तर की कार्यशैली का विरोध किया गया। सदस्यों ने कहा कि डीटीओ कार्यालय जाने में उनके कर्मचारियों के द्वारा उचित व्यवहार नहीं किया जाता है। कई बार खुद डीटीओ कार्यालय में नहीं मिलते हैं। इसीलिए सर्वसम्मति से सभी वाहन मालिकों ने 22 अगस्त सोमवार से तीन दिनों तक छात्रों को स्कूल नहीं पहुंचाने का निर्णय लिया है।

अध्यक्ष ने बताया कि सोमवार को जिलाधिकारी व डीटीओ को मांगपत्र सौंपा जायेगा। इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं हुई तो मंगलवार से डीटीओ कार्यालय या समाहरणालय के पास धरना-प्रदर्शन किया जायेगा। बैठक में कहा गया कि घर-घर से बच्चों को लेकर एक मामूली शुल्क लेकर उनको स्कूल पहुंचाते हैं। इसी पर वाहन मालिक व चालक का घर चलता है। महंगाई की इस दौड़ में सात बच्चों को ले जाना कहीं से उचित नहीं है। इसीलिए डीटीओ तत्काल दंड शुल्क को माफ कर शुल्क जमा ले। शुल्क जमा के लिए एक कैंप लगाये, ताकि दलालों से बचा जा सके। स्थानीय नगरीय निबंधन कर परमिट दिया जाए, छोटी वाहन को व्यवसायिक शुल्क से मुक्त करने, वाहन के कागजात को सही करने के लिए पांच माह का समय, वाहन को सात और एक को बढ़ाकर 14 बच्चे और एक चालक कर वाहन चलाने की अनुमति दे।

भारतीय मजदूर संघ से मिली संबद्धता

इधर बैठक में संघ का संबद्वता भारतीय मजदूर संघ से हो गया। बिहार प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार लाल ने जिला प्रशासन व जिला परिवहन अधिकारी से कैम्प लगाने की मांग की। मौके पर उपाध्यक्ष कुंदन सिंह, महामंत्री गुंजन सिंह, सहायक महामंत्री गोपाल पंडित, कोषाध्यक्ष चंदन कुमार साह आदि मौजूद थे।

विधायक से मिले संघ के लोग

वाहन मालिक रविवार को स्थानीय विधायक अजीत शर्मा से मुलाकात की और उनसे मदद का अग्रह किया। विधायक ने कहा कि वे जल्द ही अधिकारियों से बातकर इन समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगा।

निजी वाहन मालिकों को मानक का करना होगा पालन

जिला परिवहन पदाधिकारी मो. फिरोज अख्तर ने बताया कि स्कूली वाहनों के लिए परिवहन विभाग द्वारा मानक जारी किया गया है। सभी स्कूली निजी वाहन मालिकों को भी मानक का पालन करना होगा। ऐसा नहीं करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जाएगा। मानक को पूरा करने के बाद ही स्कूली निजी वाहनों को चलाने की इजाजत दी जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *