बारिश के चलते बिहार में किसान रोपनी नहीं कर पा रहे हैं लेकिन अब उन्हें इसके लिए तैयारी होने की जरूरत है. क्योंकि बिहार में बारिश का संयोग बन रहा है. इस बीच मौसम विभाग का कहना है कि तीन-चार दिन की बारिश में किसान रोपनी का कार्य संपन्न कर सकते हैं. मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार, प्रदेश में दक्षिण पश्चिम मानसून 19 जुलाई से सक्रिय होगा।
मौसम विभाग का कहना है कि 14 जुलाई के आसपास बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं. इसके प्रभाव से अगले हफ्ते में 19 जुलाई से प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मेघ गर्जन के साथ मध्यम स्तर की वर्षा का पूर्वानुमान है. 19 जुलाई 23 जुलाई के बीच किसान रोपनी कर लें. वर्षा की कमी के कारण राज्य के अधिकतर जिलों में सूखे का संकट की स्थिति बनी हुई है।
अगले 24 घंटों के दौरान प्रदेश के उत्तरी भाग, दक्षिण पश्चिम और दक्षिण पूर्व भाग के एक या दो जगहों पर छिटपुट वर्षा का पूर्वानुमान है. वहीं दूसरी ओर दक्षिण पश्चिमी भाग में मौसम शुष्क होने के साथ उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहेंगे. राजधानी पटना समेत प्रदेश भर में उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है. बीते बुधवार को सामान्य से तीन डिग्री ऊपर चढ़ने के साथ राजधानी का अधिकतम तापमान 37.9 डिग्री सेल्सियस रहा।