पुलिस जिला नवगछिया के गोपालपुर प्रखंड अन्तर्गत आदर्श मध्य विद्यालय सैदपुर में आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़फोड़ और चोरी की घटना को अंजाम दिया जाता है इसी कड़ी में बकरीद के छुट्टी में जब स्कूल बंद था उसी दैरान स्कूल के अंदर ताला तोड़ कर बैच डेस्क को क्षति पहुंचाया साथ ही साथ नल और पानी के पाइप को तोड़ कर दीवालों तथा गेट पर अभद्र बातें भी लिखा गया
वहीं प्रभारी प्रधानाध्यापक अनिल कुमार ने कहा की इस तरह की घटना होते रहती है कई बार ग्रामीणों को इस बात की शिकायत की गई लेकिन कोई प्रभाव नहीं पड़ा बकरीद के बाद आज जब स्कूल खुला तो कक्षा के अंदर बैच डैस्क टूटा फूटा था वहीं पानी का नल व पाइप को भी क्षतिग्रस्त किया गया है साथ ही साथ दीवारों और दरवाजे पर अभद्र बातें लिखी गई है इस घटना के पीछे कौन शरारती तत्व है इस का पाता लगाने व करवाई हेतु एक लिखित आवेदन गोपालपुर थाने में दिया गया है