बिहार में डीएलएड में नामांकन के लिए पहली बार संयुक्त प्रवेश परीक्षा होगी। यह परीक्षा बिहार बोर्ड आयोजित करेगा। बोर्ड ने एनसीटीई द्वारा मान्यता प्राप्त राज्य के 306 डीएलएड कॉलेजों को सत्र 2022-24 के लिए संबंद्धता दी है। इनमें 54 सरकारी और बाकी 252 कॉलेज गैर सरकारी कॉलेज हैं। इन कॉलेजों की सूची बिहार बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर जारी की है। बोर्ड के अनुसार, इस बार 306 डीएलएड कॉलेजों में 30 हजार सात सौ सीटों पर नामांकन होगा।
परीक्षा जुलाई के अंतिम सप्ताह या अगस्त में होगी। संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए बिहार बोर्ड 17 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन लेगा। इसके बाद ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा की तिथि जारी की जायेगी। परीक्षा होने के बाद मेधा सूची के आधार पर नामांकन होगा। परीक्षा का शेड्यूल बोर्ड पहले ही जारी कर चुका है। गौरतलब है कि पहले कॉलेज डीएलएड में नामांकन अपने-अपने तरीके से लेते थे। कुछ कॉलेजों में प्रवेश परीक्षा होती थी। कुछ प्रवेश परीक्षा के बाद इंटरव्यू भी लेते थे। इसके बाद मेधा सूची के आधार पर दाखिला होता था।
जिलावार कॉलेजों की सूची की गई जारी
बोर्ड ने डीएलएड कॉलेजों और सीटों की सूची जारी कर दी है। छात्र अपने जिले के मान्यता प्राप्त कॉलेज की जानकारी कर सकेंगे। छात्रों को सरकारी और गैर सरकारी कॉलेजों की भी जानकारी मिल पायेगी। बोर्ड द्वारा कई कॉलेजों को उनके मूलभूत संरचना के आधार पर मान्यता दी गयी है।
जिलावार डीएलएड कॉलेज
गोपालगंज-02, सीवान-10, छपरा-07, जहानाबाद-07, औरंगाबाद-14, नवादा-07, गया-18, कैमूर-05, बक्सर-07, सासाराम-09, भोजपुर-11, नालंदा-20, पटना-45, समस्तीपुर-11, मधुबनी-08, दरभंगा-10, शिवहर-02, पूर्वी चंपारण-06, पश्चिम चंपारण-07, वैशाली-18, सीतामढ़ी-05, मुजफ्फरपुर-19, मधेपुरा-06, सुपौल-01, सहरसा-01, बांका-09, भागलपुर-08, बेगूसराय-07, खगड़िया-04, शेखपुरा-02, लखीसराय-02, जमुई-02, मुंगेर-03, कटिहार-05, किशनगंज-01, अररिया-01, पूर्णिया-06।
पहले 250 कॉलेजों में होता था नामांकन
पहले 250 निजी और सरकारी डीएलएड कॉलेज थे। इन कॉलेजों में कुल 25000 सीटों पर नामांकन होता था। इस बार 56 कॉलेज बढ़ाए गए हैं।
फीस अधिकतम डेढ़ लाख रुपए
इन कॉलेजों में पढ़ाई के लिए राज्य सरकार ने फीस तय की है। कोई भी कॉलेज दो साल के डीएलएड कोर्स के लिए अधिकतम डेढ़ लाख रुपए फीस ले सकते हैं।
छह दिन में आए पांच हजार आवेदन
27 जून से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई है। अब तक छह दिनों में करीब पांच हजार आवेदन आए हैं।