सहरसा जिला जहाँ अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सहरसा जिले के महिषी प्रखण्ड के लहुआर में योग का आयोजन श्री अमल किशोर पासवान उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र सहरसा के अध्यक्षता में किया गया ! क्रार्यक्रम की सुरु सुरुआत सभी अतिथियों ने विधिवत फीता काटकर, दीप प्रजज्वलित करके, युवाओं के प्रेरणस्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी के प्रतिमा पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया

इस कार्यक्रम मे तेलहर पंचायत के मुखिया श्री योगेन्द्र पासवान, सरपंच- लालटून सादा, समिति प्रतिनिधि-देव नारायण राय, सरपंच आरापट्टी-श्री फुलचन्द साह, बालमुकुंद कुमार सिंह (पंच/अध्यक्ष बजरंग युवा क्लब लहुआर एवं पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वंसेवक), पूर्व वार्ड सदस्य श्री अर्जुन सिंह, पंकज पासवान (ग्रामीण डॉ०), श्री तेजनारायण सिंह, पूर्व क्षेत्रीय समन्वयक(NYK), श्री रामविलाश यादव(शिक्षा विद), समाजसेवी सोनू सिंह, बिपिन सिंह, कृष्णा सदा, अमोद सिंह(पूर्व वार्ड), कुंदन सिंह (पूर्व उपमुखिया), अर्जुन सिंह (पूर्व वार्ड सदस्य), शिवचंद्र सिंह, महंथ राम, रामबरन सिंह, आदि उपस्थित रहे।

योग शुरू श्री चन्देश्वरी राय,श्रीमति आरती कुमारी ने सूक्ष्म से सूक्ष्म एवं बड़े योगासन कराकर लोगो को जागृत किये ! सभी सम्मानित अधिकारी एवं योग गुरु तथा सम्मानित प्रतिनिधि को मिथिला के इस पावन धरती पर पाग और चादर देकर किया गया ! अतिथियों ने भी योगासन किये ! अंत में अतिथियों के द्वारा बारी बारी से कार्यक्रम को संबोधन भी किया गया एवं कार्यक्रम की समाप्ति की गई !

मौके पर राजद नेता भास्कर कुमार, मुकेश सिंह टक्शाल, न्यू युवा क्लब, भगत सिंह क्लब, मां शेरावाली क्लब, मां शारदे क्लब, बजगंग युवा क्लब आदि क्लबों के बिपिन सिंह, गोविन्द कुमार सिंह, बिकास सिंह, नीतीश कुमार, मंजीत यादव, गुलशन कुमार, रोशनी सिंह, खुशी कुमारी, अंशु सिंह, लाडली कुमारी, सरस्वती कुमारी, कृष्णा कुमारी, राधा कुमारी, आदि लगभग 300 से अधिक लोगों ने योग में भाग लिया !