जिला क्रिकेट संघ की ओर से भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में किया जाएगा। इसको लेकर समाजसेवी विजय कुमार यादव ने शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस टूर्नामेंट से सम्बंधित जानकारी दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में समाजसेवी विजय कुमार यादव ने बताया कि जिला के क्रिकेट खिलाड़ियों के लिए भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है।
इस टी-20 टूर्नामेंट में पांच टीमें भाग ले रही है। पांचों टीमों के कप्तानों का चयन कर लिया गया है, जिसमें बासुकीनाथ, मो. अरशद हुसैन, विकास यादव, आनंद सिंह, कुमार गौरव राज हैं। 23 मई को पांचों टीमों की ऑक्शन होगी और 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी जाएगी। 21 मई से खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन होगा। 200 खिलाड़ियों का रजिस्ट्रेशन किया जाएगा, जिसमें 75 खिलाड़ियों को खेलने के लिए पांचों टीम में चुना जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के सचिव डॉ आनंद कुमार मिश्रा ने समाजसेवी विजय कुमार यादव को भागलपुर क्रिकेट लीग टी-20 टूर्नामेंट का प्रायोजक बनने के लिए बधाई दी। मौके पर भागलपुर जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव सुबीर मुखर्जी उर्फ मामू, डॉ जय शंकर ठाकुर, नीलकमल राय, विजय शंकर, संजय कुमार साह, रूपेश कुमार, उदील कुमार, विशाल कुमार, जयनैन जय यादव, मो. मेहताब मेहंदी आदि मौजूद थे।