देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके एक नेक काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं.
केंदीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ये वीडियो मुंबई का बताया जा रहा है जहां वो नेशनल सिक्योरिटीज डिपाजिटरी लिमिटेड के कार्यक्रम में शामिल होने पहुंची थीं. इस आयोजन में केंद्रीय मंत्री एनएसडीएल की मैनेजिंग डायरेक्टर को पानी देती दिखा रही हैं. उनका यही अंदाज लोगों को जमकर पसंद आ रहा है.
एनएसडीएल चीफ ने रोका संबोधन
32 सेकेंड के इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार्यक्रम संबोधन के दौरान NSDL की एमडी पद्माज चुंदरू को प्यास लग जाती है जिसके बाद वो स्पीच देखकर वहां मौजूद स्टाफ से पानी मांगती है. जैसी ही उनकी आवाज मंच पर बैठीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तक पहुंची वो फौरन अपनी सीट छोड़कर पद्माज चुंदरू को ग्लास और पानी की बोतल देती है. आगे चुन्दुरु पानी की बोतल खोलकर खुद पानी पीती है और वित्त मंत्री का आभार जताती हैं. बस उनके इस नेक व्यहवार पर पूरा हॉल तालियों से गड़गड़ा उठता है.