रिपोर्ट:इन्द्रदेव
सहरसा जिला जहाँ पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है ,दरअशल पुलिस ने चार अलग अलग हत्याकांड सहित एक लूट के मामले का उदभेदन करते हुए एक महिला सहित कुल पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने एक पिस्टल, दो देशी कट्टा, पांच कारतूस, एक चार पहिया कार, एक एटीएम कार्ड, एक आधार कार्ड सहित मोबाइल और चार्जर बरामद किया है। पूरे मामले पर एसपी लिपि सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बीते 13 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिलावे नदी के समीप दिनेश यादव नामक एक शिक्षक की लूट के दौरान गोली मारकर हत्या हुई थी जिनमे दो अपराधी अभिनंदन कुमार और सोनू यादव की गिरफ्तारी हुई है।
इनके पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है। वहीं बीते 30 अप्रैल को सदर थाना क्षेत्र के पटेल मैंदान के समीप एक सेल्स मेन हीरा कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या हुई थी। हत्या की वजह पूर्व में एक अपहरण मामले को लेकर बदले की भावना से हुई है जिनमे गोलू कामत नामक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है। इनके पास से एक देशी कट्टा और एक कारतूस बरामद किया गया है।
वहीं तीसरी घटना जिले के डरहार ओपी क्षेत्र में बीते 30 अप्रैल की है जहां मकई की खेत से गर्दन कटा हुआ राजेन्द्र यादव का शव बरामद हुआ था हत्या का कारण एक महिला से अवैध सम्बन्ध है। जिसमे पति पत्नी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं चौथी घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र की है जहां 2 मई को एक युवक तरुण यादव गोली मारकर अपराधियों ने हत्या कर दी थी इस मामले में फिलहाल एक अपराधी की गिरफ्तारी हुई है
जबकि अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है । वहीं पांचवा मामला बलवाहाट ओपी क्षेत्र में एक पेट्रोल से हथियार के बल पर तेल भरवाकर भाग रहे दो अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। फ़िलहाल सभी अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
