भागलपुर के टीएनबी कॉलेज ग्राउंड में चल रहे टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आज फाइनल मैच खेला गया। फाइनल मैच परबत्ती 11 vs सबौर के बीच खेला गया जिसकी शुरुआत समाजसेवी विजय कुमार यादव ने टीम के सभी खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर परिचय लिया एवं उत्साहवर्धन किया। परबत्ती 11 ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 155 रन का स्कोर खड़ा किया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर में 4 विकेट गवा कर सबौर टीम ने शानदार जीत हासिल की और ट्रॉफी अपने नाम किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को विजय कुमार यादव, प्रशांत विक्रम एवं कोपल खान ने ट्रॉफी एवं पुरस्कार राशि देकर सम्मानित किया।
आपको बता दें कि 15 दिवसीय टेनिस क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन युवा समाजसेवी विजय कुमार यादव द्वारा किया गया था जिसमे बिहार एवं अन्य राज्यों से 16 टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में विजेता टीम को 41000 एवं उपविजेता टीम को 31000 पुरस्कार राशि और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
आयोजक समाजसेवी विजय कुमार यादव ने बताया कि युवाओं में खेल के प्रति रूचि को देखते हुए एवं उनके प्रोत्साहन के लिए लगातार कई टूर्नामेंट का आयोजन किया हैं और आगे भी इस तरह के आयोजन करता रहूंगा।
विजय कुमार यादव ने सभी टीमों को आगे के लिए शुभकामनाएं दी एवं आयोजन को सफल बनाने के लिए D.C.C टीम परबत्ती का विशेष आभार जताया।
मौके पर संतोष, कुंदन, नितीश,दीपक,रणधीर,अमित कुंदन समेत कई खेल प्रेमी एवं दर्शक मौजूद थे।
