पाकिस्तान से फिर एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। यहां एक 28 साल के युवक ने अपनी 83 साल की बुजुर्ग प्रेमिका से लंबे अफेयर के बाद शादी कर ली है। खास बात ये है कि महिला अभी तक कुंवारी है और वह पोलैंड की रहने वाली है। इस दोनों की मुलाकात फेसबुक पर हुई थी और अब दोनों ने शादी करके जीवन भर साथ रहने का फैसला किया है। हाल ही में पोलैंड की महिला पाकिस्तान पहुंची और अपने प्रेमी के साथ उसने शादी रचाई।
पाकिस्तान के हाफिजाबाद का मामला
पाकिस्तान के हाफिजाबाद के काजीपुर में विदेशी बुजुर्ग महिला और 28 साल के युवक हाफिज नदीम की शादी एक साल पहले नवंबर 2021 में धूमधाम से हो चुकी थी, लेकिन उनकी शादी के बारे में खुलासा हाल ही में तब हुआ, जब उनका एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। दोनों ने इस इंटरव्यू में खुलकर सभी सवालों के जवाब दिए। दोनों ने बताया कि कैसे उनकी पहली मुलाकात फेसबुक पर हुई और उनका प्यार परवान चढ़ने लगा और फिर बीते साल शादी कर ली।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बुजुर्ग महिला का 28 वर्षीय पति पाकिस्तान के काजीपुर में अपना खुद का स्पेयर पार्ट्स का व्यापार करता है। फिलहाल बुजुर्ग महिला अपने पति हाफिज नदीम के साथ काफी खुश हैं और दोनों अपने भविष्य की प्लानिंग में जुटे हुए हैं।