विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आनंदराम ढांढनिया सरस्वती विद्या मंदिर में 33वाँ राष्ट्रीय खेलकूद समारोह का आयोजन दिनांक 3 से 6 दिसंबर 2022 तक होना है।इस खेलकूद समारोह में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के टेबल टेनिस के खिलाड़ी शिरकत कर रहे हैं। देश के विभिन्न क्षेत्रों से करीब 250 प्रतिभागी खिलाड़ी भैया -बहन टेबल टेनिस में कड़ी प्रतिस्पर्धा के बीच अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
देश के विभिन्न क्षेत्रों से आए अलग-अलग वर्ग समूहों के खिलाड़ियों को विद्या भारती उत्तर पूर्व क्षेत्र के क्षेत्रीय खेलकूद प्रमुख ब्रह्मदेव प्रसाद एवं फणीन्द्रनाथ द्वारा खेल एवं व्यवस्था से संबधित बातें बताई गई और कई निर्देश भी दिए गए। भारती शिक्षा समिती के प्रदेश सचिव प्रदीप कुमार कुशवाहा खेलकूद की अनौपचारिक घोषणा करते हूए कहा कि 33वाँ राष्ट्रीय खेलकूद समारोह (टेबल टेनिस ) का विधिवत उद्घाटन रविवार को सुबह 10 बजे किया जाएगा। इस खेलकूद समारोह में आए खिलाड़ियों में लघु भारत का दर्शन होता है।
उन्होने खिलाड़ियों को शुभकामना देते हुए कहा कि खिलाड़ियों में, अनुशासन, विनम्रता ,समय पालन ,समय से जागरण एवं निर्णय के सम्मान का गुण होना ही चाहिए। विद्यालय के प्रधानाचार्य अनन्त कुमार सिन्हा ने बताया की इस राष्ट्रीय खेलकूद की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है।