#सहरसा में कोशिका क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मोतिहारी बनाम सुपौल के बीच खेले गए पहले मुकाबले से हुआ। उद्घाटन समारोह में प्रखंड प्रमुख शमीम अख्तर, नगर पंचायत अध्यक्ष हीरा देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि मंसूर आलम खान और क्षेत्र संख्या एक की उपचयन कविता देवी ने सामूहिक रूप से टूर्नामेंट का शुभारंभ किया।


मोतिहारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 20 ओवर में 153 रन का लक्ष्य रखा। टीम के लिए तारिक जमील ने सबसे तेज पारी खेलते हुए 20 गेंदों में 47 रन बनाए, जबकि वरुण रावत ने 21 गेंदों पर 35 रन जोड़े।


जवाब में सुपौल की टीम ने शानदार शुरुआत की, लेकिन लक्ष्य से तीन रन पीछे रह गई और 20 ओवर में 150 रन ही बना सकी। सुपौल की ओर से गगन झा ने 25 गेंदों में 39 रन, जयवर्धन ने 26 गेंदों में 37 रन और विनय ने 24 गेंदों में 29 रन बनाए। गेंदबाजी में सुपौल के शोभित कुमार ने चार ओवर में चार विकेट झटके।


मोतिहारी की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले तारिक जमील को “मैन ऑफ द मैच” का पुरस्कार एनसीसी के पूर्व खिलाड़ी प्रवीण सिंह द्वारा दिया गया। टूर्नामेंट के आयोजन और संचालन में मंजूर आलम, सचिव अशफाक, कोच अंजुम जमाली, दिलीप महतो, टिंकू, अजहर, मुन्ना ठाकुर, मकबूल और इम्तियाज ने अहम भूमिका निभाई। कमेंट्री की जिम्मेदारी आशीष कुमार, हमराज स्कॉलर, इम्तियाज और विकास चौधरी ने संभाली।

अगला मैच कटिहार और मुंगेर के बीच खेला जाएगा।

By Indradev Kumar

Patrakar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *