मजफ्परपुर में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण व परिवहन का खर्च को कम करने हेतु CNG की मांग बढ़ने लगी है। बता दे कि फिलहाल इंडियन आयल कार्पोरेशन के मुजफ्फरपुर सर्किल के अंर्गत आने वाले 4 जिलों के पेट्राेल पंपों पर अगले 8 माह में 22 सीएनजी खोलने की योजना है।

आइओसीएल के उच्चाधिकारी ने बताया कि फिलहाल समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, वैशाली और सारण में 12 पेट्रोल पंपों पर CNG गैस लगाए गए हैं। मुजफ्फरपुर के अतिरिक्त अन्य 3 जिले में और पेट्रोल पंपों पर CNG लगेगा। मुजफ्फरपुर में सबसे ज्यादा पेट्रोल पंपों पर लगाने की योजना है।

बता दें कि 8 महीने में 18 तथा 2 वर्ष में 25 पेट्रोल पंपों पर CNG लगाए जाएंगे। जिस पेट्रोल पंप के पास जगह ज्यादा होगा वहीं CNG लगाए जाएंगे। शहर में जेनिथ, एलके बोस सहित कई पेट्रोल पंप मौजूद हैं किन्तु उनके पास उतनी जगह नहीं है। इसलिए वहां नहीं लगाए जाएंगे। यदि ये लोग भी 15/15 की जगह अलग से उपलब्ध करा दें तो वहां भी CNG लगा दिए जाएंगे। फिलहाल हाई-वे किनारे के अधिक जगह वाले कुछ पंपों को चिंहित किया गया है। मुजफ्फरपुर में लदौड़ा, मड़वन सहित 4 जगहों पर CNG की सुविधा दी गई है।

मुजफ्फरपुर में नगर निगम में फिलहाल 25 कचरे उठाने वाली गाड़ियों में CNG का उपयोग हो रहा है। आपको बता दें कि पटना से सस्ता CNG मुजफ्फरपुर सहित इन 4 जिलों में मिल रहा है। मुजफ्फरपुर में मंगवार के 12 बजे रात के पहले CNG की कीमत 93.35 पैसे थी। वही बुधवार से घटकर 85.18 रुपये हो गया है। यानी आज से लोगों को 8.17 रुपये का फायदा होगा। CNG वाले जगहों पर अधिक भीड़ देखी गई। आपको बता दें कि CNG से सबसे बड़ा फायदा है की यह सस्ता है।

दूसरे ईधन जैसे पेट्रोल व डीजल के मुकाबले CNG सस्ती मिलती है। CNG गैस से पेट्रोल डीजल की तुलना में गाड़ियों का माइलेज भी ज्यादा मिलता है। साथ ही इससे पर्यावरण को किसी भी तरह का नुकसान नहीं पहुंचता। वाहनों के इंजन की छमता भी बढ़ जाती है। आपको बताते चलें कि फिलहाल मुजफ्फरपुर में -04, समस्तीपुर में -0 4, वैशाली में – 03, सारण में -01 सीएनजी है। वहीं अगर मुजफ्फरपुर में सीएनजी गाड़ियों की संख्या की बात की जाए तो, मीनी ट्रक -2500, आटो – 1900 और कार की संख्या – 300 है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *