बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) ने शुक्रवार को 67वीं मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया। मुख्य परीक्षा में 2104 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
आयोग की वेबसाइट पर अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देख सकते हैं। परीक्षा पिछले साल 29 से 31 दिसंबर तक हुई थी। इसमें 11 हजार 607 अभ्यर्थी शामिल हुए थे।
इस बार 800 से अधिक पद हैं।
आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि साक्षात्कार अक्टूबर से नवम्बर के बीच होगा।
उम्मीद है कि नए साल तक अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों का रिजल्ट घोषित कर दिया जाएगा।
मुख्य परीक्षा में अनारक्षित श्रेणी के 888, आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के 203, अनुसूचित जाति श्रेणी के 301, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में 20, अत्यंत पिछड़ा वर्ग में 352, पिछड़ा वर्ग श्रेणी में 277 व पिछड़ा वर्ग महिला की 63 अभ्यर्थियों को सफलता मिली है।
इधर, आयोग द्वारा जल्द ही 68वीं मुख्य परीक्षा का रिजल्ट घोषित किए जाने की उम्मीद है।
उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्याकंन का कार्य चल रहा है।
वहीं 69वीं की प्रारंभिक परीक्षा 30 सितंबर को होनी है।