बिहार में पिछले 24 घंटे के दौरान डेंगू के 197 नए मरीज मिले हैं।
इसके बाद राज्य में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 601 हो गई। केवल नवम्बर महीने में ही 2671 मिल चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार पटना में सबसे अधिक 77 मरीज मिले हैं।
भागलपुर में 11, गया, वैशाली और नालंदा में 10-10 मरीज मिले। राज्य के 12 सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 201 मरीज भर्ती हैं जिनका उपचार चल रहा है।
सबसे अधिक जेएलएनएमसीएच भागलपुर में 64 मरीज भर्ती हैं।