बिहार के दरभंगा से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां एक छात्र को परीक्षा में 100 में 151 नंबर मिले. अब उसकी समझ में नहीं आ रहा है कि ये कैसे हो गया और अब वह क्या करे? बता दें छात्र बीए ऑनर्स का छात्र है. उसे राजनीति विज्ञान की परीक्षा में 100 में 151 नंबर मिले हैं. गौरतलब है कि यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपनी गलती मान ली है और सुधार किया है. इसका ठीकरा अधिकारियों के सिर पर फोड़ा गया है कि उन्हें रिजल्ट जारी करने से पहले इसकी जांच करनी चाहिए थी.

यूनिवर्सिटी की गलती आई सामने

बता दें कि ये मामला बिहार की ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी का है. यहां ग्रेजुएशन के एक स्टूडेंट को हाल में जारी परीक्षा रिजल्ट में अधिकतम अंकों से ज्यादा नंबर मिलने का हैरतअंगेज मामला सामने आया है.

छात्र ने दिया ऐसा रिएक्शन

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी, दरभंगा के छात्र ने कहा, ‘मैं रिजल्ट देखकर वास्तव में हैरान था. मैंने राजनीति विज्ञान के पेपर में 100 में से 151 नंबर हासिल किए. यह गलती कैसे हो गई, अधिकारियों को इसे जारी करने से पहले इसकी जांच करनी चाहिए थी. चूंकि यह टाइपिंग की गलती थी इसलिए मुझे संशोधित मार्कशीट जारी की गई है.’

एक अन्य छात्र को मिला ‘शून्य’

इसके अलावा, एक अन्य छात्र जिसे बीकॉम में अकाउंटिंग एंड फाइनेंस के पेपर में शून्य अंक मिले हैं, को अगली क्लास में प्रमोट किया गया है. छात्र ने कहा, ‘यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने स्वीकार किया कि यह एक टाइपिंग एरर थी और उन्होंने मुझे एक संशोधित मार्कशीट जारी की है.’

ललित नारायण मिथिला यूनिवर्सिटी (LNMU) के रजिस्ट्रार प्रोफेसर मुश्ताक अहमद ने इस मामले में बताया, ‘टाइपिंग की गलतियों को सुधारने के बाद दो छात्रों को नई मार्कशीट जारी की गई. यह केवल टाइपिंग संबंधी गलतियां थीं और कुछ नहीं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *