स्मार्ट सिटी के तहत शहर के करीब 40 किलाेमीटर एरिया में लगे 14 ट्रैफिक सिग्नल चार दिन के अंदर चालू हाे जाएंगे। साेमवार काे नगर आयुक्त याेगेश सागर ने इन्हें चालू करने के लिए स्मार्ट सिटी के अधिकारियाें के साथ विचार-विमर्श किया। सभी 14 स्थानाें पर सिग्नल का ट्रायल भी हाे चुका है। उन्हाेंने साफ कर दिया कि ट्रैफिक सिग्नल के पास सीमेंटेड डिवाइडर नहीं बनेगा। जहां जरूरत हाेगी वहां ट्राॅली वाला डिवाइडर लगाया जाएगा।
उन्हाेंने पुलिस काे भी इसकी जानकारी दे दी है। जहां डिवाइडर की जरूरत नहीं हाेगी, वहां पर सड़काें पर सफेद रंग की दाे पट्टी उकेरी जाएगी। इसी पट्टी से सड़क काे दाे भागाें में बांटा जाएगा ताकि वाहन सवाराें काे पता चल जाएगा कि उसकी लेन काैन सी है। मालूम हाे कि भास्कर ने 21 नवंबर के अंक में इस मुद्दे काे उठाया था कि ट्रैफिक सिग्नल बनकर तैयार हैं, लेकिन वे चालू नहीं हाे रहे हैं।
हर सिग्नल के पास आज से बनेगा जेब्रा क्राॅसिंग
हर ट्रैफिक सिग्नल के पास जेब्रा क्राॅसिंग व स्टाॅप लाइन बनाने का कार्य मंगलवार से शुरू हाेगा। इसके अलावा शहर में जगह-जगह स्टील के बस स्टाॅपेज भी लगाए जाएंगे। अभी सिग्नल चालू करने के बाद इसे ट्रायल में रखा जाएगा। लाेगाें काे सिग्नल फाॅलाे करने की आदत लगायी जाएगी। जब कंट्राेल एंड कमांड सेंटर तैयार हाेगा ताे सिग्नल ताेड़ने पर चालान काटने की कार्रवाई शुरू हाेगी। खलीफाबाग व डिक्सन माेड़ काेयला डिपाे के पास सिग्नल लगाने का कार्य अभी नहीं हुआ है।
सीमेंटेड डिवाइडर नहीं बनाए जाएंगे
ट्रैफिक सिग्नल चार दिन के अंदर चालू करने की पूरी संभावना है। डिवाइडर की जहां जरूरत हाेगी, वहीं ट्राॅली वाला लगाया जाएगा। सीमेंटेड डिवाइडर नहीं बनेगा। -याेगेश सागर, नगर आयुक्त