सहरसा जिला जहाँ महिषी थाना क्षेत्र के बलवा पुल पेट्रोल पंप के समीप स्कार्पियो और पिकअप गाड़ी के जोड़दार टक्कर में स्कार्पियो में सवार एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं स्कार्पियो चालक सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं। घटना के बाद जख्मी स्कार्पियो चालक सिंटू कुमार पासवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।घटना अहले सुबह गुरुवार का बताया जा रहा है।
मालूम हो की अहले सुबह पटना से नौहट्टा लौटने के क्रम में महिषी थाना क्षेत्र के बलुआहा पेट्रोल पंप के समीप स्कार्पियो और पिकअप वाहन में जोरदार टक्कर हो गई जिमसें एक बच्ची की मौत हो गई है।मृतक की पहचान वीरेंद्र गुप्ता की 15 वर्षीय पुत्री राधा कुमारी के रूप में की गई है।जो नौहट्टा की रहने वाली थी।वहीं जख्मी की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
वहीं इस घटना को लेकर ग्रामीणों की माने तो एक बच्ची की मौत हुई है और दो घायल है। पटना से होली की छुट्टी में स्कार्पियो से घर आ रहा था,और बलुवाहा पुल के पास सुबह 5 बजे पिकअप और स्कार्पियो में आमने सामने टक्कर हो गयी,जिसमे दो घायल और एक की मौत हो गयी है।घायल को सदर अस्पताल लाया गया है,।जिसमें एक घायल स्कार्पियो चालक है जिसका नाम सिंटू कुमार पासवान बताया जा रहा जो नवहट्टा के हनुमान नगर का रहने वाला है।
वहीं महिषी थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर दोनों जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहाँ डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया।वहीं मृतक बच्ची के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजकर जुटी तफ्तीश में।
रिपोर्ट :-इन्द्रदेव
