सहरसासहरसा

सहरसा उप विकास आयुक्त संजय कुमार निराला की अध्यक्षता में विकासात्मक/जन कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन क्रियान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई एवं यथोचित दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में श्रम संसाधन विभाग अंतर्गत श्रमिकों को दिए जाने वाले साइकिल अनुदान, नगद पुरस्कार इत्यादि योजनाओं में लाभान्वितों की संख्या अपेक्षाकृत कम रहने के कारण श्रम अधीक्षक, सहरसा से स्पष्टीकरण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया।

सहरसा
सहरसा

इसके अतिरिक्त समेकित बाल विकास परियोजना के तहत प्रधानमंत्री मातृत्व योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, पोषण कार्य में ट्रैकर की उपस्थिति, टेक होम राशन से संबंधित योजना की समीक्षा की गई एवं इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। नगर निगम सहरसा, नगर पंचायत सिमरी बख्तियारपुर/बनगांव/ सोनवर्षा/सौर बाजार द्वारा क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई एवं प्रगति लाने का निर्देश दिया गया।

जिला उद्योग केंद्र पीएमईजीपी योजना के अंतर्गत लाभुकों के चयन में प्रगति लाने का निर्देश दिया गया। सामाजिक सुरक्षा कोषांग के तहत चलाए जा रहे मुख्यमंत्री पारिवारिक योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक योजना,विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की गई साथ ही इसमें प्रगति लाने का निर्देश दिया गया है।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *