सहरसा-मधेपुरा मुख्य मार्ग पर शुक्रवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के तिरी गांव निवासी ललन मंडल की पत्नी 50 वर्षीय रेणु देवी अपने घर से भगवानपुर गांव दुर्गा पूजा का मेला देखने जा रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार अज्ञात टेम्पू ने उन्हें जोरदार ठोकर मार दी।
ठोकर लगते ही रेणु देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। राहगीरों की मदद से उन्हें आनन-फानन में सहरसा सदर अस्पताल लाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद टेम्पू चालक मौके से फरार हो गया।
मृतका के परिवार में दो बेटे और एक बेटी हैं। बड़े बेटे अंकु ने बताया कि मां के असमय निधन से पूरा परिवार गहरे सदमे में है और घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। परिजनों का कहना है कि यह घटना महज लापरवाह और तेज रफ्तार वाहन चलाने का नतीजा है।
सूचना मिलते ही बैजनाथपुर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष ने कहा कि मृतका के परिजनों के लिखित आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
यह हादसा दुर्गा पूजा जैसे बड़े पर्व के दौरान सड़क सुरक्षा और यातायात व्यवस्था पर सवाल खड़े करता है। लगातार बढ़ रही तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग पर लगाम लगाने की जरूरत एक बार फिर से महसूस की जा रही है।
