नारायणपुर | भवानीपुर
बुधवार सुबह भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एनएच-31 पर एक दर्दनाक हादसे में एक नौ वर्षीय बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। यह हादसा बलाहा गांव के पास करीब सात से आठ बजे के बीच हुआ, जब एक तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े एक ठेला में जोरदार टक्कर मार दी।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बलाहा गांव निवासी अशरफ अली रोज की तरह अपने ठेले पर आम बेच रहा था। हादसे के समय वह ठेले पर आम रख कर पास ही स्थित बगीचे से और आम लाने गया था। उसने अपनी नौ साल की भतीजी रेशमा खातून उर्फ दिलाशा को ठेले के पास खड़ा कर रखा था। उसी दौरान अचानक एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर एनएच किनारे खड़े ठेले में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ठेला पलट गया और उसके पास खड़ी रेशमा गंभीर रूप से घायल हो गई।
दुर्घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्ची को उठाया और प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। बच्ची के सिर व शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर उपचार के लिए उसे भागलपुर रेफर कर दिया है।
घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई वारिस खां, होमगार्ड मिस्टर अली तथा अन्य पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और क्षतिग्रस्त कार को जब्त कर लिया। कार चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
इस संबंध में ठेला मालिक अशरफ अली ने भवानीपुर थाना में अज्ञात कार चालक के विरुद्ध आवेदन देकर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने बताया कि अगर वह अपनी भतीजी को अकेले छोड़ कर कुछ देर के लिए आम लेने नहीं गया होता, तो शायद यह हादसा टल सकता था।
पुलिस के अनुसार प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और मामले की छानबीन जारी है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि फरार चालक की पहचान की जा सके। भवानीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि जल्द ही चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उसके विरुद्ध लापरवाही से वाहन चलाने, जान जोखिम में डालने और नाबालिग को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं में केस दर्ज किया जाएगा।
स्थानीय ग्रामीणों में इस हादसे के बाद नाराजगी देखी गई। उन्होंने एनएच-31 पर आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को लेकर चिंता जताई और प्रशासन से मांग की कि गांव के समीप सड़क किनारे स्पीड ब्रेकर लगाया जाए ताकि तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाई जा सके।
घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि लापरवाही से वाहन चलाना कितना खतरनाक हो सकता है। जहां एक तरफ परिवार अपनी रोज़ी-रोटी के लिए मेहनत कर रहा था, वहीं एक लापरवाह चालक की वजह से एक मासूम की जान पर बन आई है। पुलिस की सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि आरोपी जल्द ही गिरफ्तार होगा और पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें