शतरंजशतरंज

भागलपुर जिला शतरंज संघ के नेतृत्व में भागलपुर जिला से गए प्रतिभागी, असम के गुवाहाटी में आयोजित हुए नेशनल स्कूल चैंपियनशिप तथा द्वितीय सकातम अंतरराष्ट्रीय ब्लिट्ज प्रतियोगिता में शामिल हुए 4 खिलाड़ी कल जारी हुए अंतरराष्ट्रीय FIDE रेटिंग लिस्ट में अपना स्थान प्राप्त कर अंतर्राष्ट्रीय प्लेयर बन चुके हैं जिनका नाम शौर्य राज, कृषा सिंघानिया डिप्रो घोष तथा सुधाकांतो दास है।

शतरंज
शतरंज

आनंद नगर सबौर के रहने वाले नवीन कुमार तथा जयललिता के पुत्र शौर्य राज को रैपिड क्षेत्र में 1524 तथा ब्लिट्ज क्षेत्र में 1643 रेटिंग प्राप्त हुआ है। वही द्वितीय सकतम अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में बेस्ट अनरेटेड प्लेयर का अवार्ड भी इन्होंने ही जीता ।

भागलपुर कचहरी चौक के पास शिव भवानीपुर की रहने वाली साकेत सिंघानिया तथा पियुषा सिंघानिया की पुत्री कृषा सिंघानिया रैपिड अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में 1485 प्राप्त किया ।

भागलपुर बड़ी पोस्ट ऑफिस के रहने वाले पार्थो दा तथा डिप्लिका घोष के पुत्र डिप्रो घोष ब्लिट्ज अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में 1559 प्राप्त किया।

त्रिमूर्ति चौक के रहने वाले सुकांतो दास तथा अर्चना दास के पुत्र सुधाकांतो दास ने ब्लिट्ज अंतरराष्ट्रीय रेटिंग में 1418 अंक प्राप्त किया ।

इन सभी खिलाड़ियों के परिवार एवं रिश्तेदारों में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने की उपलब्धि पर हर्ष का माहौल है वहीं
भागलपुर जिला शतरंज संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह उपाध्यक्ष विश्वबंधु उपाध्याय अमित कुमार झा सचिव अजय कुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय संयुक्त सचिव अंकित कुमार मिश्रा निगम मिश्रा, हेमंत मिश्रा सुयश श्रीवास्तव ,डॉ पम्मी राय सहयोगी सदस्य आशीष मिश्रा , प्रवीण कुमार चौरसिया अमरनाथ पाठक, विनीत भारद्वाज इत्यादि ने अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बनने की उपलब्धि के लिए बधाई दी तथा उज्जवल भविष्य की।

— भागलपुर जिला शतरंज संघ

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *