भागलपुर सुलतानगंज के मुरारका महाविद्यालय में नारायणी देवी सलारपुर मेमोरियल ट्राॅफी फुटबॉल प्रतियोगिता फाइन मैच में मुरारका महाविद्यालय बनाम सबौर महाविद्यालय के बीच हुआ| इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप खेल मंत्री सुरेश मेहता,स्थानीय विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, प्रति कुलपति, जवाहरलाल, मुरारका महाविद्यालय के प्रर्चाय अमरकांत सिंह, सांसद प्रतिनिधि पवन केसान थे|
कार्यक्रम का मंच संचालन प्रोफेसर नागेन्द्र तीवारी ने किया| इस मौके पर मुख्य अतिथि खेल मंत्री सुरेश महतो ने मिडिया को बताया कि बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार खेल के लिए सभी पंचायत एंव शहर में स्टेडियम का निर्माण कर रहे हैं और खेल के माध्यम से लोगों को रोजगार भी मिल रहा है जो स्टेडियम जिर्णोधार नहीं हुआ है उस स्टेडियम को जिर्णोधार किया जाएगा, और कुलपति जवाहर जी ने कहा विधायक जी के कहने पर शिक्षकों की कमी दुर करने का प्रयास करेगें, और कहा यहाँ कोमरस की भी पढाई की शुरुआत की गई है,
यह कालेज को बी ग्रेड मिला है, और कहा कि छात्र एंव छात्राओं की पढ़ाई के लिए जो संसाधन की कमी है उसे दुर करने के लिए जो खर्च होगा वह भी किया जाएगा| कोमरस, आर्टस, की पढाई के लिए 100 किताब देने की बात कही और बिहार सरकार एंव केन्द्र सरकार के द्वारा खेल के लिए अधिक खर्च कर छात्र एंव छात्राओं को आगे बढाया जा रहा है कि बात कही| इस दौरान एनडीए कार्यकर्ता एस के प्रोग्रामर, शशिभूषण कुमार, सदानंद सिंह, संजय मंडल, विवेकानंद भीरर्खुद, नीलम देवी, रुबी देवी, रानी देवी, सहित इत्यादि एनडीए कार्यकर्ता एंव शिक्षक व छात्र एंव छात्राएं व खेलाडी मौजूद थे|
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें