मनसामनसा

भागलपुर दिव्य पुरुष चांदो सौदागर की धरती चंपानगर में ऐतिहासिक काल से ही मां मनषा की पूजा अर्चना धूमधाम से की जाती है बिहुला विषहरी की कथा भागलपुर जिले से लोक गाथाओं में प्रचलित हुई है वहीं चंपानगर के साथ साथ जिले के अनेकों मंदिर में मां मनसा देवी की पूजा होती रही है।

मनसा
मनसा

 

विषहरी पूजा को लेकर भागलपुर प्रशासन भी असमाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी हुई है वहीं सबौर थाना क्षेत्र के बड़ी धनकर गांव में भी विगत 20 वर्षों से मां मनसा देवी की पूजा की जा रही है।इस मौके पर ग्रामीण क्षेत्रों से अनेकों श्रद्धालुओं का यहां आगमन होता रहा है। यहां लोग केवल श्रद्धा लेकर अपने शारिरिक मानसिक व निःसंतान आते हैं और सबों की मनोकामना पूरी होती है। आइए जानें क्या कहते हैं यहां के भगत और ग्रामीण आप भी सुनें….

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *