भागलपुरभागलपुर

माउंट असीसी भागलपुर के नवी कक्षा के छात्र , जयललिता और नवीन कुमार के पुत्र आनंद नगर सबौर भागलपुर के रहने वाले शोर्य राज है , उन्होंने किशनगंज में हुए राज्यस्तरीय स्कूल गेम शतरंज प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त करके राष्ट्रीय स्कूली गेम शतरंज प्रतियोगिता में अपना नाम दाखिल करवाया।


जिससे परिवार में हर्ष का माहौल है ,
शोर्य राज ने बताया कि इस उपलब्धि के लिए वह अपने माता-पिता एवं प्रशिक्षक का धन्यवाद ज्ञापन करते हैं।
भागलपुर जिला शतरंज संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा ने बताया कि 17 से 21 नवंबर तक मध्य प्रदेश के इटारसी में राष्ट्रीय स्कूल गेम प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए शोर्य राज का चयन बीते दिनों हुए किशनगंज में खेले गए बिहार स्कूल शतरंज प्रतियोगिता के आयु वर्ग 17 में तृतीय स्थान प्राप्त करने के उपरांत बिहार राज्य अंडर 17 स्कूली गेम के राष्ट्रीय प्रतियोगिता के प्रतिभागी के रूप में हुआ उनका नाम चयनित किया गया।

भागलपुर
भागलपुर


वह भागलपुर जिला शतरंज संघ के द्वारा चलाए जा रहे कैंप से प्रशिक्षित खिलाडी है शोर्य राज के चयन पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण ने कहा कि आने वाले समय में जिला प्रशासन के द्वारा और भी बच्चे भागलपुर का नाम राज्य में ही नहीं बल्कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊंचा करे इसके लिए जिला सदैव प्रशासन प्रयास करती है और आने वाले समय में जिला खेल प्रशासन के द्वारा बच्चों के सुगमता के लिए और भी नई-नई तकनीक के साथ स्टेडियम और प्रशिक्षक की व्यवस्था राज्य के द्वारा चलाया जाए कार्यक्रम पंचायती खेल व्यवस्था के माध्यम से किया जाएगा है

संघ के अध्यक्ष डॉक्टर अजय कुमार सिंह कहां की शतरंज संघ के द्वारा चलाया जा रहे निशुल्क प्रशिक्षण को और भी बृहद पैमाने पर प्रखंड और अंचल स्तर पर स्कूलों के साथ मिलकर स्कूल में निशुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था संघ के द्वारा की जाएगी , माउंट असीसी स्कूल के प्राचार्ज ड रेव्ह. फादर कुरियन थ्रिकोडनमेलिल ने कहा कि आने वाले समय में और भी बच्चे खेल की दुनिया में अपना नाम रोशन करें इसके लिए स्कूल प्रशासन सदैव तत्पर है

और इन्हें यथासंभव मदद स्कूल प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।
संघ के उपाध्यक्ष विश्वबंधु उपाध्याय , अमित कुमार झा , संघ के कोशअध्यक्ष कुणाल कुमार राय, संघ के सह सचिव (टीम के टीम प्रभारी सह प्रशिक्षक) अंकित कुमार मिश्रा, निगम मिश्रा, सुकामतो दास, नेहा कुमारी, प्रीति मेरी मरंडी आदि ने शुभकामना दी।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *