बिहार में पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश अब धीरे-धीरे थमने लगी है। मौसम विभाग (IMD Bihar) के अनुसार, बारिश की गतिविधियों में कमी आएगी और अगले कुछ दिनों में तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश ने राज्य में व्यापक तबाही मचा दी थी। Lightning in Bihar की घटनाओं में अब तक 16 लोगों की मौत हो चुकी है। मधेपुरा जिले में एक पूरा गांव बाढ़ और मलबे की चपेट में आ गया। नेपाल में लगातार बारिश के कारण कोसी और कमला नदियां उफान पर हैं, जिससे सुपौल और मधुबनी में फ्लड अलर्ट जारी किया गया। राजधानी पटना में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ रहा है और कई शहरी इलाकों में जलजमाव से आम लोगों को परेशानी हुई।
आज का मौसम (06 अक्टूबर 2025)
मौसम विभाग के मुताबिक आज बिहार के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी नहीं है। केवल East Bihar के 12 जिलों — किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, अररिया, भागलपुर, बांका, जमुई आदि — में हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना है। इन जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। बाकी जिलों में आसमान साफ रहेगा और कहीं-कहीं हल्की फुहारें पड़ सकती हैं।
आज से धीरे-धीरे मौसम में बदलाव महसूस होगा। दिन के तापमान में बढ़ोतरी शुरू होगी और धूप निकलने लगेगी। सुबह और शाम हल्की ठंडक बनी रहेगी, जबकि दिन में धूप चुभने लगेगी।
मौसम का पूर्वानुमान (अगले कुछ दिन)
मौसम विभाग का अनुमान है कि 08 अक्टूबर के बाद राज्य के ज्यादातर जिलों में सूखा मौसम रहेगा। इसके बाद 11 अक्टूबर तक पूरे बिहार में एक भी बूंद बारिश नहीं होगी। दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होगी और सनी डेज लौट आएंगे।
इस तरह, पिछले दिनों की भारी बारिश और बाढ़ की स्थिति अब धीरे-धीरे नियंत्रण में आती दिख रही है और बिहार के नागरिकों को साफ और सुखद मौसम का इंतजार है।
