बिहार के सांसद पप्पू यादव के खिलाफ वैशाली जिले में बाढ़ प्रभावित लोगों के बीच पैसे बांटने को लेकर चुनाव आचार संहिता (MCC) का उल्लंघन करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार, पूर्णिया से निर्दलीय लोकसभा सदस्य पप्पू यादव के खिलाफ यह मामला वैशाली जिले के सहदेई थाना में बृहस्पतिवार रात जिला प्रशासन की शिकायत** पर दर्ज किया गया।
जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) ललित मोहन शर्मा ने बताया कि,
> “सीसीटीवी फुटेज और चुनावी ड्यूटी में तैनात एक अधिकारी के बयान के आधार पर मामला दर्ज किया गया है।”
राज्य में विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मतदान 6 और 11 नवंबर को किया जाएगा, जबकि मतगणना 14 नवंबर को होगी। निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता प्रभावी हो जाती है।
