250 लोगों को मिलेगा रोजगार

पर्षद की बैठक में बक्सर में जेके सीमेंट के प्लांट को प्रथम चरण की मंजूरी दी गई है।

इसकी क्षमता 9090 एमटीपीडी होगी। मेहमेदरा डुमरांव, ब्रह्मपुर में स्थापित होने वाले प्लांट पर कंपनी 392.41 करोड़ निवेश करेगी। फैक्ट्री से करीब 250 लोगों को रोजगार मिलेगा।

इथेनॉल के कारोबार का तेजी से विस्तार हो रहा है। यही कारण है कि चीनी मिलें नई यूनिट लगा रही हैं। चावल मिलें भी इथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा दे रही हैं। राज्य में ऐसे ही तीन प्रोजेक्ट पर कुल 1400 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है।

राज्य निवेश प्रोत्साहन पर्षद की अक्टूबर में हुई 57वीं बैठक में तीनों प्रस्ताव को मंजूरी मिल चुकी है। इसके अलावा बक्सर में सीमेंट फैक्ट्री लगाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है। गोपालगंज के कुचायकोट स्थित चीनी मिल एसजेपीबी हथुआ शुगर एंड बायो रिफाइनरी प्राइवेट लिमिटेड अपनी एक और नई इकाई लगा रही हैं। इस पर मिल प्रबंधन ने 1152 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई है। निवेश प्रस्ताव को मंजूरी देते हुए चीनी मिल को गन्ना उद्योग विभाग से सहमति लेने को कहा गया है। चीनी मिल की क्षमता 2500 एमएलडी होगी। नई इकाई लगने के बाद मिल की क्षमता बढ़कर 5000 एमएलडी हो जाएगी।

इसी तरह नालंदा के पटेल एग्री इंडस्ट्रिज प्राइवेट लिमिटेड ने बायो फ्यूल को बढ़ावा देने के लिए दो अतिरिक्त इकाई लगाने का निर्णय लिया है। हरेक इकाई पर 120 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। दोनों मिलाकर 240 करोड़ रुपये का निवेश होगा। इन दोनों को बिहार बायो फ्यूल प्रोडक्शन प्रमोशन पॉलिसी 2023 का लाभ मिलेगा।

कुल 2371 करोड़ के निवेश प्रस्ताव को मंजूरी

निवेश प्रोत्साहन की बैठक में दो करोड़ से अधिक लागत वाली 60 विभिन्न क्षेत्र की इकाइयों पर 2324.79 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है।

इसके अलावा दो करोड़ से कम लागत वाली 43 विभिन्न इकाइयों पर 46.38 करोड़ रुपये निवेश का प्रस्ताव है। इस तरह कुल 2371.17 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव मंजूर किए गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *