भागलपुर,रितेश पांडे और अनीशा पांडे का नया गाना पतली कमरिया पूरे भारतवर्ष में चर्चा का विषय बन गया है, जैसे एक बार फ्रेंड में चला गाना हर घर में तेजी से काचा बदाम गाने को लोग रील बनाकर हाईलाइट किए अब पतली कमरिया सॉन्ग अभी के ट्रेंड में काफी चर्चा में है।

रील बनाने में युवा की आजकल की ट्रेंडिंग सोंग पहली पसंद पतली कमरिया सॉन्ग

रील बनाने में युवा की पहली पसंद का सॉन्ग अगर अभी ट्रेंड में है तो वह है रितेश पांडे और अनीसा पांडे का पतली कमरिया सॉन्ग , इस सॉन्ग पर जम कर लो ग्रिल बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करते दिख रहे हैं।

अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन के शिक्षक और छात्र छात्राओं ने जमकर लगाए ठुमके

युवा तो युवा अब युवाओं के साथ उसके माता पिता और उनके शिक्षक भी इस रील बनाने में पीछे नहीं हैं, ताजा मामला भागलपुर के नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के मदरौनी में स्थित अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन का है, एक कार्यक्रम के दौरान इस कॉलेज से एक वीडियो मंगलवार देर शाम से जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमे साफ तौर पर देखा जा सकता है की एक वायरल गाने पर कॉलेज के प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्र – छात्राएं एक कमरे में नृत्य कर रही है। वहीं जब इस मामले पर कॉलेज के डायरेक्टर राजीव रंजन से बात की गई तो उन्होंने साफ तौर पर कहा की ये वायरल वीडियो उनके कॉलेज का नही है। वहीं जब वायरल वीडियो के बारे में कॉलेज के कर्मी संजय से बात की गई तो उन्होंने कहा की ये वायरल वीडियो अर्जुन कॉलेज ऑफ एजुकेशन का हीं है और ये वीडियो फैकेल्टी क्लास में शूट किया गया है। जिसमें कॉलेज के प्रिंसिपल, शिक्षक और छात्र छात्राएं मौजूद है। इससे ये साफ तौर पर स्पष्ट हो रहा है की कॉलेज के डायरेक्टर झूठ बोल रहे है और मामले की निपा-पोती करने मे लगे है। वहीं राजद के जिला प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी विश्वास झा ने कहा कि इस वायरल वीडियो की जांच संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति से कराना चाहिए। साथ ही यह भी कहा कि यदि इस तरह के गाने पर संस्थान में छात्रों का नृत्य करना अपने आप में घृणित रवैया है। इससे स्पष्ट होता है कि ऐसे संस्थान असलिलता को बढ़ावा देते हैं। इस पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *