भागलपुर दीपावली दीपों का पर्व है साथ ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के वनवास से लौटने पर अयोध्या में दीपोत्सव मनाया गया था उसी दिन से पूरे देश में दीपावली पर मनाया जाता है दीपावली पर्व पर लोग पटाखा भी छोड़ते हैं ज्यादातर बच्चे पटाखा छोड़ते हैं
इसको लेकर बच्चे को सावधानी बरतने की भी जरूरत है दीपावली के मौके पर जीवन जागृति सोसाइटी के अध्यक्ष सह शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि बच्चे यदि पटाखा छोड़ते हैं तो वहां पर अभिभावक जरूर रहे क्योंकि बच्चे जब पटाखे में आग लगाते हैं
तो बहुत पटाखे इस तरह भी होते हैं की तुरंत आवाज कर जाता है इससे बच्चों को जख्मी होने का ज्यादा खतरा होता है इस कारण जब भी बच्चे पटाखे फोड़े तो अभिभावक जरूर रहे साथ ही उन्होंने कहा कि यदि बच्चे जख्मी हो जाते हैं तो तुरंत उसका इलाज क्या है इस इलाज को भी साझा किया। डॉ अजय सिंह ने पूरे शहर वासी को अपने समिति के माध्यम से शुभकामनाएं भी दिए हैं।