बिहपुर। झंडापुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर बड़ी कार्रवाई करते हुए सात सितंबर की रात एनएच-31 स्थित दयालपुर मोड़ के पास से 30 लीटर देसी शराब बरामद की। पुलिस ने बताया कि इस मामले में बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा जब्त शराब को थाने में सुरक्षित रख आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि शराब तस्करी व अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है।
वहीं, थाना पुलिस को एक पुराने मामले में भी बड़ी सफलता हाथ लगी है। जानकारी के अनुसार, 16 जनवरी 2023 को दर्ज एक कांड में वादी इदरीश बैठा ने शिकायत की थी कि उनका गिट्टी लदा ट्रक खराब हो गया था। इसी दौरान मौके पर मौजूद दूसरे ट्रक चालक ने मौका पाकर गिट्टी समेत ट्रक लेकर फरार हो गया। मामले की जांच लंबे समय से चल रही थी।
पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 8 सितंबर 2025 को घटना में प्रयुक्त ट्रक को हरिओ ढ़ाला सर्विस रोड एनएच-31 से बरामद कर लिया। ट्रक बरामद होने से वादी को राहत मिली है और पुलिस को उम्मीद है कि अब आरोपी की गिरफ्तारी भी जल्द होगी।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस टीम ने धैर्य और सतर्कता के साथ दोनों मामलों में सफलता पाई है। एक ओर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसने की कार्रवाई हुई, वहीं पुराने मामले का उद्भेदन कर वादी का विश्वास भी पुलिस ने जीता। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने और अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार तत्पर है।
इस प्रकार, झंडापुर थाना पुलिस की दोहरी सफलता ने क्षेत्रवासियों में विश्वास बढ़ाया है और लोगों में यह संदेश गया है कि कानून से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
