जगदेवजगदेव

भागलपुर 5 सितम्बर को शहीद जगदेव प्रसाद श्रद्धांजलि सभा सह कुशवाहा मिलन समारोह का आयोजन भागलपुर में किया गया सामूहिक रूप से टीएनबी कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ आरपीसी वर्मा की अध्यक्षता में दीप प्रज्वलित किया गया मंच संचालन की जिम्मेवारी डॉ पवन ने निभाई। खास मौके पर पूर्व न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार सिंह, डॉ आरपीसी वर्मा, गणेश दत्त कुशवाहा, डॉ सुरेश, डॉ सतीश, अमर सिंह कुशवाहा, पूर्व कृषि अधिकारी डॉ दिनेश प्रसाद, प्रोफेसर किरण सिंह, डॉ संदीप सिंह, डॉ रणवीर सिंह, भोला सिंह, अमरकांत मंडल, रूपेश जी और रविन्द्र कुशवाहा शामिल रहे कुशवाहा सम्मेलन सह शहीद जगदेव बाबु के शहादत को नमन करने नई दिल्ली, दार्जिलिंग, सिल्लीगुड़ी, रांची, मुंगेर, बेगूसराय समेत भागलपुर ज़िले के तमाम प्रखंड से लगभग 1000 की संख्या में कुशवाहा बुद्धिजीवी पधारे थे

चुकी 5 सितंबर जगदेव बाबू के शहादत दिवस के साथ शिक्षक दिवस भी है। उस बाबत समाज को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने के लिए जो संघर्ष जगदेव बाबू ने किया, उसको लेकर भी सम्मानित मंच ने नमन किया। मंचासीन कई डॉक्टर, प्रोफेसर और कुशवाहा समाज के वरीय अधिकारी ने अपने समाज को तबज्जो की ताबीज दिया। हर क्षेत्र में तरक्की की ओर अग्रसर कुशवाहा समाज को वोट के प्रति अग्रेसिव कैसे किया जाय, उस बाबत भी गहन मंथन किया गया। 2024 के लोकसभा चुनाव के बाद 2025 के विधानसभा चुनाव में कुशवाहा समाज की भूमिका और भागेदारी पर भी चर्चा हुई।
मौर्यवंशी कुशवाहा मौजूदा सामाजिक दौर में अपनी भूमिका सजगता के साथ निभाये, उस बाबत भी संकल्प लिया और दिया गया।

इसे भी पढ़ें

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

 

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *