बिहार के गया में अपराधियों ने एक निजी अस्पताल संचालक पर जानलेवा हमला कर सनसनी फैला दी है। कार सवार बदमाशों ने संचालक को बीच सड़क से जबरन अगवा कर लिया और बेरहमी से पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पूरी घटना का खुलासा तब हुआ जब घायल अस्पताल संचालक किसी तरह बचकर थाने पहुंचा और अपनी आपबीती पुलिस को सुनाई।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के स्वराजपुरी रोड की है। जानकारी के मुताबिक, अस्पताल संचालक गुड्डू कुमार देर रात बिरयानी खाने जा रहे थे। इसी दौरान एक कार में सवार करीब आधा दर्जन अपराधी पहुंचे और उन पर हमला बोल दिया। बदमाशों ने संचालक को जबरन गाड़ी में बैठा लिया और वहां से फरार हो गए।
बताया जा रहा है कि अपराधियों ने अस्पताल संचालक को गांधी मैदान के पास सुनसान इलाके में ले जाकर बुरी तरह से पीटा। उन्हें हथियार के बट, बेल्ट, और लाठी-डंडे से बेरहमी से मारा गया। किसी तरह मौका पाकर संचालक वहां से भाग निकले और सीधे सिविल लाइन थाना पहुंचे। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया और मामले की जांच शुरू की।
पीड़ित गुड्डू कुमार ने पुलिस को बताया कि कुछ महीने पहले उनके अस्पताल के एक स्टाफ और मोहित कुमार व आदित्य चौधरी नाम के दो युवकों के बीच विवाद हुआ था। उस वक्त उन्होंने दोनों पक्षों को शांत कराया था, लेकिन तभी से उन्हें धमकी दी जा रही थी कि “देख लेंगे, उठा लेंगे।” गुड्डू का आरोप है कि उन्हीं लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।
घटना की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई शुरू की। पुलिस आसपास के CCTV फुटेज खंगाल रही है ताकि अपराधियों की पहचान की जा सके।
सिविल लाइन थाना के सब इंस्पेक्टर बजरंगी पासवानने बताया,
> “मामले की जांच की जा रही है। दो आरोपितों के नाम सामने आए हैं और उनकी तलाश जारी है। बहुत जल्द अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”
इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल है। शहर के व्यस्त इलाके में इस तरह की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि स्वराजपुरी रोड और गांधी मैदान क्षेत्र में रात के समय पेट्रोलिंग बढ़ाई जानी चाहिए, ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लग सके। वहीं, पुलिस टीम हर संभावित ठिकाने पर छापेमारी कर रही है।
फिलहाल घायल गुड्डू कुमार का इलाज चल रहा है, जबकि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।
