भागलपुर कोतवाली चौक के बीच चाबी को लेकर हुए विवाद के दौरान मारपीट हो गयी. थाना पहुंचे टेंपो चालक छेदी महतो ने बताया कि वह पान खाने के लिए चौक पर एक दुकान पर रुका था.वहां उसकी चाबी छूट गयी थी.
वापस आने पर उन्होंने दुकानदार से चाबी मांगी तो उसने देने से इनकार कर दिया.जिस पर उन्होंने उसे पैसे देने और कोल्ड ड्रिंक पिलाने का झांसा दिया. इस पर दुकानदार ने तुरंत चाबी निकाल कर दे दी. वह चाबी लेकर वापस जाने लगा.
इसी बात पर पैसे देने को लेकर दुकानदार मुकेश चौरसिया ने उस पर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इसमें वह बुरी तरह घायल हो गया. छेदी महतो ने कोतवाली थाना में आवेदन दिया है. वहीं दूसरी पक्ष की ओर से भी मामले में शिकायत की गयी है.
इसे भी पढ़ें
अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें