कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा का भव्य स्वागत, बोले जनता की सेवा के लिए फिर से मैदान में
भागलपुर से कांग्रेस प्रत्याशी अजीत शर्मा आज कांग्रेस के सिंबल के साथ पहुंचे। इस दौरान जीरो माइल के पास कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाएं पहनाकर अजीत शर्मा का अभिनंदन किया।इस मौके पर अजीत शर्मा ने कहा कि वे पहले भी जनता की सेवा करते आए हैं और आगे भी पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा करते रहेंगे।उन्होंने बताया कि वे 18 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगे।
साथ ही उन्होंने भागलपुर के सभी शहरवासियों से अपील की कि नामांकन यात्रा में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर उन्हें अपना आशीर्वाद दें।
