कटिहारकटिहार

कटिहार जिले के बारसोई प्रखंड में कार्यरत प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) को मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला निर्वाचन कार्यों में पारदर्शिता और अनुशासन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है।

जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, कटिहार से प्राप्त जानकारी के अनुसार, निलंबित बीडीओ ने मतदाता सूची पुनरीक्षण से जुड़ी भ्रामक और गलत जानकारी सोशल मीडिया एवं कुछ समाचार माध्यमों के जरिये सार्वजनिक की थी। यह कृत्य भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन माना गया है।

कटिहार
कटिहार



इस मामले में जिलाधिकारी ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीडीओ से स्पष्टीकरण मांगा था। हालांकि, उनके द्वारा दिया गया जवाब असंतोषजनक पाया गया, जिसके बाद निलंबन की सिफारिश की गई और विभागीय जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

जिलाधिकारी ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए जिले के अन्य सभी अधिकारियों को सख्त चेतावनी दी है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अगर किसी ने भी Electoral Roll Revision in Bihar के कार्य में लापरवाही या नियमों की अनदेखी की, तो उसके विरुद्ध Representation of People Act, 1950 की धारा 32 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।

इस बीच, जिले में 25 जून 2025 से चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान में तेजी लाई जा रही है। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर फॉर्म वितरण, संग्रहण और मोबाइल एप के माध्यम से डाटा अपलोडिंग का कार्य जारी है। अब तक 83% फॉर्म इकट्ठा किए जा चुके हैं, जबकि 65.67% डाटा अपलोड किया जा चुका है।

जिला प्रशासन ने स्पष्ट निर्देश जारी किया है कि शेष कार्य को 26 जुलाई 2025 तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए। इसके लिए सभी Electoral Registration Officers (EROs) और Assistant EROs को निगरानी सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए हैं।

जिलाधिकारी ने दोहराया कि मतदाता सूची का यह विशेष पुनरीक्षण अभियान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता में है। इसका उद्देश्य जिले में एक त्रुटिरहित, अद्यतन और पारदर्शी मतदाता सूची तैयार करना है, जिससे आगामी चुनाव निष्पक्ष एवं सुगम ढंग से संपन्न हो सकें।

उन्होंने सभी बीएलओ को निर्देश दिया कि वे शेष बचे हुए फॉर्मों का जल्द से जल्द संग्रहण करें और डाटा अपलोडिंग प्रक्रिया में कोई ढिलाई न बरतें। प्रशासन का स्पष्ट संदेश है – पारदर्शिता और जवाबदेही से ही लोकतांत्रिक प्रक्रिया को मजबूती मिलती है।

 

अपना बिहार झारखंड पर और भी खबरें देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *