जोमैटो ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा शहर में रहा प्रभावित, जोमैटो राइडर अपने कंपनी के रवैया से दिखे नाखुश
ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के डिलीवरी बॉयज ने आज कंपनी के विरोध में सीएमएस स्कूल मैदान भागलपुर में धरना प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के चलते ऑनलाइन फूड डिलीवरी सेवा आज भागलपुर शहर में प्रभावित रही।
इस प्रदर्शन में जोमैटो कंपनी के सभी राइडर हड़ताल पर उतर गए हैं ।उनका कहना है ।हमलोगों से 16 घंटे काम लिया जाता है परंतु उस हिसाब से हमलोगों को पेमेंट नहीं किया जाता है। हमलोगों के मोटरसाइकिल में तेल भी पर्याप्त मात्रा में नहीं दी जाती है ।उसको लेकर हमलोग आज जोमैटो का कोई काम नहीं करेंगे।
आज हमसभी जोमैटो राइडर हड़ताल पर रहेंगे। वही मीडिया से बात करते हुए जोमैटो राइडर कंपनी के कर्मी ने कहा हमलोगों ने इस कंपनी को भागलपुर में जीरो से हीरो बना दिया लेकिन कंपनी ने हमलोगों के साथ अनदेखी किया, यह सही नहीं है।
जब तक हमलोगों की बातें नहीं मानी जाएगी तब तक हमलोग हड़ताल पर रहेंगे।आज के प्रदर्शनी में जोमैटो राइडर प्रवीण, पंचम कुमार, साजन कुमार के अलावे दर्जनों कर्मी मौजूद थे।