भागलपुर। जीरोमाइल पुलिस ने मंगलवार को शराब लदे टेम्पो को पकड़ा। पुलिस ने इंपीरियल ब्लू 52.5 लीटर, मैकडोवल नंबर वन 53.625 लीटर, रॉयल चैलेंज 24.75 लीटर और इंपीरियल ब्लू के 375 एमएल के बोतल से 26.625 लीटर शराब जब्त किया।
पुलिस ने बिना नंबर प्लेट वाले टेम्पो को जब्त किया है। जीरोमाइल थानाध्यक्ष कौशल भारती ने बताया कि शराब कहां से आ रही थी और कहां जाने वाली थी इसका पता लगाया जा रहा है।
