किसका बेबी है ये…’, बेटे ओरियन कीच सिंह की फोटो पर युवराज सिंह का मजेदार कमेंट
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह कुछ वक्त पहले ही पिता बने हैं, उनकी वाइफ हेज़ल ने अपने बेटे ओरियन की नई तस्वीर शेयर की है. युवराज ने इसपर एक मज़ेदार कमेंट्स किया है, जो फैन्स को पसंद आ रहा है. टीम इंडिया के बड़े मैच विनर रहे युवराज सिंह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं.
भारत के स्टार क्रिकेटर रहे युवराज सिंह अपने शानदार सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए भी जाने जाते हैं. युवराज ने भले ही लंबे वक्त पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया हो, लेकिन वह अभी भी सुर्खियों में बने रहते हैं. अब वह अपने एक कमेंट की वजह से सुर्खियों में आए हैं, जो फैन्स को काफी पसंद आ गया है. युवराज सिंह कुछ वक्त पहले ही पिता बने हैं, उनकी वाइफ हेज़ल कीच ने बेटे को जन्म दिया. हेज़ल ने इंस्टाग्राम पर बेटे ओरियन कीच सिंह की तस्वीर पोस्ट की. हेज़ल ने लिखा कि ओरियन 6 महीने का हो गया है. युवराज ने इसी फोटो पर मज़ेदार कमेंट किया और लिखा कि किसका बेबी है ये.
हेज़ल कीच ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में कैप्शन दिया, ‘और इसी तरह हमारी उम्मीद की किरण 6 महीने का हो गया है. ये हमारी खुशकिस्मती है कि हमने तुम्हें नई चीज़ों को सीखते हुए देखा है. मुझे अपनी मम्मी बनाने के लिए शुक्रिया. हैप्पी 6 मंथ ओरियन’
आपको बता दें कि युवराज सिंह और हेज़ल कीच की शादी साल 2016 में हुई थी, इसी साल 25 जनवरी को दोनों माता-पिता बने थे. युवराज ने इंस्टाग्राम के जरिए फैन्स को जानकारी दी थी कि वह बेटे के पिता बने हैं, इसी दिन उन्होंने ओरियन के नाम का भी खुलासा किया था.
युवराज सिंह की गिनती भारत के सबसे बड़े मैच विनर्स में होती है. वह 2007 के टी20 वर्ल्डकप, 2011 के वनडे वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे और टीम इंडिया के लिए हीरो बनकर उभरे. युवराज ने अपने करियर में भारत के लिए 304 वनडे मैच में 8701 रन बनाए हैं और 111 विकेट भी उनके नाम हैं.