बाबरी पंचायत मे पंचायत स्तर का काम कई वर्षों से ठप पड़ा था कारण जो भी हो लेकिन बरारी पंचायत के सड़कों का बुरा हाल ये बखूबी वाया कर रहा था की यहा वर्षों से काम के नाम पर ठगी हुई है
इस बार पंचायत चुनाव मे बदलाव की लहर इस बात का भी पक्की सबूत बना की पूर्व के जनप्रतिनिधि सिर्फ अपने पेट का ख्याल करते रहे और जनता धूल फांकती रही ,यही कारण है की बदलाव के इस लहर मे नए तथा युवा लोगो को मौका मिला है

युवाओं मे जोश के साथ काम करने की लगन होती है इसका उदाहरण बन रहे है बरारी पंचायत के मुखिया जयकरण पासवान
नए मुखिया जहा वर्षों से अपने उत्थान की बात जोह रही सड़क के निर्माण कार्य का शुभारंभ कर के अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे है वहीं दूसरे जनप्रतिनिधियों को काम करने की सबक दे रहे

हालांकि अब सड़क निर्माण के काम से मोहल्लावासी खुश नज़र आ रहे है और अपने नए मुखिया का तहे दिल से धन्यवाद दे रहे
