सपना हो साकार हम, प्रेरित करें बिहार विषयों पर हुआ कार्यक्रम
आईपीएस विकास वैभव ने युवाओं को किया अपने लक्ष्य को पुरा करने के लिए प्रेरित
लेट्स इंस्पायर बिहार के तहत् आईए मिलकर प्रेरित करें बिहार के स्लोगन के साथ यूवा संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि आईजी सह विशेष सचिव गृह विभाग बिहार सरकार के विकास वैभव के पहुंचते ही उन्हे पुष्प गुच्छ भेंट देकर सम्मानित किया गया। युवा संवाद कार्यक्रम मे दीप प्रज्वलन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई फिर गणेश वंदना एवम लेट्स इंस्पायर बिहार की गीत की प्रस्तुति हुई ।
उसके बाद आईपीएस विकास वैभव ने युवा संवाद में युवाओं को संबोधित करते हुए अपने लक्ष्य को हासिल करने का मूल मंत्र दिया, उन्होंने युवाओं से कहा जाति- धर्म से आगे बढ़ कर अपने लक्ष्य पर विशेष फोकस करें। विकास वैभव ने कहा पहले अपने सोच को सकारात्मकता मे बदले फिर गांव और जिला फिर अपने बिहार को मजबूत करें तभी अपना देश का होगा सच्चा विकास।
कार्यक्रम का मंच संचालन ओपी सिंह ने किया।कार्यक्रम में लेट्स इंस्पायर बिहार के सभी अधिकारी व कार्यकर्ता के साथ साथ अंशु सिंह, डॉ. अजय सिंह, गौतम यादव उर्फ़ बंटी यादव, आलोक कुमार, सुमन सिंह, संतोष कुमार के अलावे शहर के प्रबुद्ध चिकित्सक, शिक्षाविद, समाजसेवी, राजनीति दल के लोग एवम सैकड़ो युवा साथी उपस्थिति थे।